दुकान पर बिक रहा था ‘मां का दूध’, अफसरों ने मारा छापा तो उड़ गए होश

Central Desk
3 Min Read

Tamil Nadu News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) के माधवरम इलाके में एक दुकान को सील किया गया है। दुकान पर बोतलबंद मानव दूध की बिक्री की जा रही थी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक दुकान के मालिक ने Protein Powder बेचने का लाइसेंस लिया था, लेकिन वह कथित तौर पर मां का दूध बेच रहा था। इस दुकान से 500 रुपये में 50 मिलीलीटर मां के दूध वाली बोतल बेची जा रही थी।

अधिकारियों ने किया खुलासा…

दुकान पर बिक रहा था ‘मां का दूध’, अफसरों ने मारा छापा तो उड़ गए होश NATIONAL NEWS 'Mother's milk' was being sold at the shop, when the officers raided it they were shocked

छापेमारी के दौरान शुक्रवार को दुकान से मां के दूध से भरी करीब 50 बोतलें जब्त की गईं। पिछले सप्ताह केंद्रीय लाइसेंसिंग प्राधिकरण (Central Licensing Authority) को शिकायत मिली थी कि माधवरम में मां का दूध बेचने के लिए स्टॉक किया गया है।

अधिकारी ने कहा- ‘‘हमें बोतलों में बंद मां का दूध मिला। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।”छापेमारी के दौरान अधिकारियों को मां के दूध का दान करने वाले लोगों के मोबाइल फोन नंबर मिले।

- Advertisement -
sikkim-ad

24 मई को जारी की गई थी एडवाइजरी

दुकान पर बिक रहा था ‘मां का दूध’, अफसरों ने मारा छापा तो उड़ गए होश NATIONAL NEWS 'Mother's milk' was being sold at the shop, when the officers raided it they were shocked

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि ‘हमने दुकान को सील कर दिया है और इस मामले में नियमों के उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई शुरू करेंगे। ’

यह पहला मौका है जब चेन्नई में मां का दूध बेचा जा रहा है और यह घटना कर्नाटक में मां के दूध की बिक्री पर लगे प्रतिबंध के तुरंत बाद हुई है।

देश के खाद्य नियामक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 24 मई को जारी एक परामर्श में मां के दूध के अनधिकृत व्यावसायीकरण के खिलाफ चेतावनी दी थी। दुकान के मालिक ने बाद में संवाददाताओं को बताया कि वह सेवा भावना से माताओं का दूध खरीद रहा है।

Share This Article