NCP शरद पवार गुट के सांसद ने गैंगस्टर से कर ली मुलाकात, इसके बाद मचा बवाल

Digital Desk
2 Min Read

NCP MLA meet with Gangster : राजनीति में कभी-कभार जानबूझकर तो कभी संयोग से कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं कि बवाल मचना स्वाभाविक।

शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar) से चुने गए NCP (शरद पवार) के सांसद नीलेश लंके (Nilesh Lanke) और गैंगस्टर गजानन मार्ने (Gangster Gajanan Marne) की मुलाकात के बाद बवाल शुरू हो गया है।

मार्ने और लंके की मुलाकात का Video वायरल होने लगा। अजित  पवार की NCP ने भी लंके पर तंज कसा।

NCP के प्रवक्ता अमोल मितकारी ने कहा, क्या मारने से मुलाकात करके लंके लोकसभा चुनाव (Lanke Lok Sabha Election) में मदद करने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।

इसके बाद शरद पवार (Sharad Pawar) की पार्टी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

लंके और मार्ने के बीच मुलाकात पूर्व नियोजित नहीं

NCP विधायक रोहित पवार ने सफाई देते हुए कहा कि लंके और मार्ने के बीच मुलाकात पूर्व नियोजित नहीं थी। संयोगवश पुणे के उनके आवास पर मारने से मुलाकात हो गई।  लंके का मार्ने से मिलना उचित नहीं था।

इसलिए मैं पार्टी कार्यकर्ता के तौर पर माफी मांगता हूं। इस मामले में लंके ने खुद भी माफी मांगी है।

वहीं रोहित पवार ने कहा कि लंके को इस बात का पता नहीं था कि मार्ने कौन है। आगे से पार्टी इस बात को लेकर सावधान रहेगी कि नेताओं से कौन मुलाकात कर रहा है।

गौरतलब है कि पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक पुणे के जो कुख्यात आपराधिक गैंग हैं उनमें से एक गजानन मार्ने का भी है।

वह दो हत्याओं के मामले में तीन साल जेल में रहा। हालांकि बाद में उसेक्षबरी कर दिया गया।

बरी होने के बाद भी उसके समर्थकों ने सड़क पर बड़ा जुलूस निकाला था। मार्ने के लोगों ने लोगों में दहशत फैलाने की कोशिश की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply