मुंबई-दिल्ली हो चुके हैं कोरोना से मुक्त

Digital News
3 Min Read

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के बेहतर हालात के बाद विभिन्न देशों की तरफ से भारतीयों को लेकर यात्रा संबंधी छूट मिलने लगी है।

इस बीच भारत ने ब्रिटेन से अपील की है कि वह भारतीयों को लेकर जारी यात्रा प्रतिबंधों पर विचार करे।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा के दौरान वहां विदेश विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने जोर देते हुए कहाकि व्यवहारिक रूप से देखें तो मुंबई और दिल्ली कोरोना से मुक्त हैं।

विदेश सचिव हर्षवर्धन ने कहाकि मुंबई और दिल्ली जैसे महानगर व्यवहारिक रूप से कोरोना से मुक्त हैं। लेकिन हम ऐसी हालत में भी आराम से नहीं बैठ सकते, क्योंकि हालात लगातार बदल रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

विदेश सचिव ने कहाकि हम अपने नागरिकों से लगातार अपील कर रहे हैं कि वह सभी तरह के एहतियात बरतें ताकि हमें तीसरी लहर का सामना न करना पड़े।

श्रृंगला ने फ्रांस का उदाहरण दिया, जिसने हाल ही में कोविशील्ड को एक वैध वैक्सीन का दर्जा दिया है।

उन्होंने कहाकि मैंने ब्रिटिश अधिकारियों को भारत में कोविड के हालात के बारे में बताया। मैंने उन्हें बताया कि फ्रांस ने हाल ही में वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके भारतीय यात्रियों को बिना क्वारंटीन यात्रा की इजाजत दी है।

वहीं अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा करने की छूट दी है। ऐसे में ब्रिटेन को भी ऐसा ही करना चाहिए।

हाल ही में अमेरिका ने भारत को जारी अपनी ट्रैवल एडवाइजरी में बदलाव किया है।

हालांकि भारतीयों के अभी भी अमेरिका की यात्रा करने पर रोक है, लेकिन अगर अमेरिकी नागरिक भारत आना चाहें ता आ सकते हैं।

इस तरह के निर्णयों से जाहिर होता है कि भारत में कोरोना नियंत्रण की बेहतर स्थिति को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नोटिस किया जा रहा है।

दूसरी तरफ भारत ब्रिटेन की रेड लिस्ट में है। इसका मतलब यह है कि भारतीय ब्रिटेन की यात्रा नहीं कर सकते हैं।

वहीं जो ब्रिटिश नागरिक भारत से लौट रहे हैं, उन्हें 10 दिन क्वारंटीन में बिताना अनिवार्य होगा।

Share This Article