नई दिल्ली: भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर में सम्पन्न हुई महापंचायत को पूरी तरह सफल बताते हुए कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
टिकैत ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि मुजफ्फरनगर में 20 लाख से अधिक किसान जुटे थे।
उन्होंने कहा कि भीड़ लोकतंत्र का हथियार है। इस भीड़ ने बता दिया कि उन्हें कृषि कानून मंजूर नहीं है।
टिकैत ने कहा कि वो राजनीति में नहीं आना चाहते। तीनों कृषि कानून वापस करवाना ही उनके आंदोलन का उद्देश्य है।
उल्लेखनीय है कि जहां एक ओर राकेश टिकैत इस महापंचायत को किसान महापंचायत बता रहे हैं वहीं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि वह एक राजनैतिक सभा थी।
वहां किसान नहीं बल्कि विरोधी पार्टियों के लोग एकत्र हुए थे।