Assembly Elections in Maharashtra: शनिवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) के नेता शरद पवार, उद्धव ठाकरे और पृथ्वीराज चव्हाण ने मुंबई में Joint Press Conference की।
इस दौरान उन्होंने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में MVA गठबंधन का समर्थन करने के लिए देश की जनता का आभार जताया और इसी साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ लड़ने का ऐलान किया।
शरद पवार ने मोदी पर किया कटाक्ष
एनसीपी (SCP) नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्होंने जहां भी रोड शो और रैलियां कीं, उन जगहों पर MVA ने जीत दर्ज की।
शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां भी प्रधानमंत्री का रोड शो और रैली हुई, हमने जीत हासिल की। इसलिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना अपना कर्तव्य समझता हूं।’
उद्धव ठाकरे ने BJP पर साधा निशाना
शिवसेना (UBT) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी। जल्द ही विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने वाले हैं। यह पहले मोदी सरकार थी और अब यह NDA सरकार बन गई है। अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है।
उन्होंने कहा कि BJP ने ही 400 का नारा दिया था। अच्छे दिन के नैरेटिव का क्या हुआ, मोदी की गारंटी का क्या हुआ। देवेंद्र फडणवीस ने हमसे कहा था कि हमारी सरकार रिक्शे के तीन पैरों जैसी है, केंद्र की BJP सरकार का हाल भी वही है।
महाराष्ट्र में होगा सत्ता परिवर्तन
मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हम सभी महाराष्ट्र की जनता का धन्यवाद करने और सभी के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए एक साथ आए हैं। महाराष्ट्र की जनता ने MVA उम्मीदवारों को विजयी बनाया है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार महाराष्ट्र के ‘INDIA’’ गठबंधन के नेता आज मिले हैं।
उन्होंने कहा कि यह Press Conference जनता का धन्यवाद देने के लिए है। हमें महाराष्ट्र में अच्छी संख्या में वोट मिले हैं। हम सभी लोकतंत्र को बचाने के लिए एक साथ आए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से लोगों ने लोकसभा चुनाव में हमें VOTE दिया, वैसा ही प्यार हमें विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा और अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन होगा।