16 Crores Spent by Hacking Bank Server: नोएडा में नैनीताल बैंक (Nainital Bank) का सर्वर हैक कर ठगों ने 16 करोड़ से ज्यादा Transfer कर लिए। Balance Sheet का सही मिलान न होने पर बैंक कर्मचारियों के होश उड़ गए।
ढ्ढञ्ज मैनेजर ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई। जांच हुई तो सामने आया कि ठगों ने बैंक के Real Time Gross Settlement Channel को ही हैक कर लिया था।
बैंक से 5 दिनों में 1, 2 बार नहीं, बल्कि 84 बार Transaction किया, लेकिन कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगी। अब बैंक फ्रॉड खातों को सीज करने की तैयारी में है।