मुस्लिम शख्स की पिटाई मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कानपुर पुलिस आयुक्त को भेजा नोटिस

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम शख्स के साथ हुई मारपीट की घटना का संज्ञान लेते हुए वहां के पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर दोषियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

आयोग की निदेशक ए. धनलक्ष्मी ने शुक्रवार को कानपुर के पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर पूरी घटना और उसके बाद की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

इसके साथ ही आयोग ने यह भी पूछा है कि घटना में कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ किस धारा में कार्रवाई की गई है।

पुलिस आयुक्त को भेजे नोटिस में आयोग ने यह भी पूछा कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी रोकथाम के लिए क्या उपाय किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों कानपुर में एक मुस्लिम शख्स के साथ मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगाने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयोग ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट मांगी है।

Share This Article