Nationwide outrage against Pahalgam terror attack:पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों मुस्लिमों ने आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
तिरंगे और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया। उनके पोस्टरों पर लिखा था, “हर घर से निकलेगी आवाज, आतंकवाद का हो विनाश। एक बेगुनाह का कत्ल, सारी इंसानियत का कत्ल। पहलगाम पर हमला, इंसानियत पर हमला।”
देश के विभिन्न हिस्सों से आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो रही है। पहलगाम हमले के विरोध में दिल्ली के व्यापारियों ने 25 अप्रैल 2025 को बाजार बंद का आह्वान किया है।
सदर बाजार, चांदनी चौक, खारी बावली, चावड़ी बाजार, जामा मस्जिद, हौज काजी, भागीरथ प्लेस, गांधीनगर और नया बाजार समेत 100 से अधिक बाजार संगठन इस बंद में शामिल हो रहे हैं।