23 जून को होगा NEET UG का RE-EXAM, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, जानिए…

Digital Desk
2 Min Read

NEET UG RE-EXAM : NEET UG के री-एग्जाम से जुड़ा एक आधिकारिक नोटिफिकेशन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है।

1,563 छात्रों के लिए 23 जून, 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक NEET UG का री-एग्जाम आयोजित किया जाएगा।

NEET UG री-एग्जाम उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्हें ग्रेस मार्क्स (Grace Marks) NTA की ओर से दिए गए हैं।

री-एग्जाम का रिजल्ट 30 जून तक जारी होने की संभावना जताई जा रही है।

देशभर में हुआ रिजल्ट का विरोध

आपको बता दें,  NEET (UG) 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से 24 लाख से अधिक छात्रों के लिए 571 शहरों (विदेश के 14 शहरों सहित) में 4,750 केंद्रों पर किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

परीक्षा के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे, जिसमें 67 छात्रों को रैंक 1 और दो छात्रों को 718 और 719  मार्क्स दिए दिए गए थे।

जिसके बाद रिजल्ट का लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन होने लगा। जिसके बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंचा।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए गए हैं, अब इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी।

बता दें, छात्रों को दोबारा परीक्षा का ऑप्शन दिया जाएगा। NTA उन छात्रों से ईमेल के जरिए संपर्क करेगा।

NEET UG री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड

NTA की ओर से री-एग्जाम के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड (Admit Card) आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर अपलोड किए जाएंगे।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply