नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर गुरुवार को नए मंत्रियों ने भेंट की।
संगठन से सरकार में जाने वाले राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव को जेपी नड्डा ने खासतौर से बधाई दी।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने वालों में केंद्रीय राज्य मंत्री और आदिवासी नेता विश्वेश्वर तुडु और अन्नपूर्णा देवी भी रहीं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम, सौदान सिंह आदि नेता रहे।
पार्टी नेताओं के मुताबिक, अब काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के सदस्य भाजपा मुख्यालय पर भी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ भेंट करेंगे।