NIA ने जम्मू, डोडा जिले में कई जगहों पर मारा छापा

News Alert
1 Min Read

जम्मू: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने टेरर फंडिंग मामले में सोमवार को जम्मू और डोडा जिले में कई जगहों पर एक साथ छापा मारा।

बठिंडी में रहने वाले सेवानिवृत्त डीएफओ हाफिज उल्ला (DFO Hafiz Ulla) के घर भी NIA की टीम जांच कर रही है।

CRPF की मदद से जम्मू और डोडा जिले में कई स्थानों पर पहुंची

संभावना जताई जा रही है कि हाफिज भी टेरर फंडिंग में शामिल है। फिलहाल सभी जगहों पर कार्रवाई जारी है।

NIA की विशेष टीमें सोमवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा CRPF की मदद से जम्मू और डोडा जिले में कई स्थानों पर पहुंची।

टीमों ने कई लोगों के घरों व कार्यालयों में छापा मारकर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी NIA Terror Funding मामले में जम्मू व कश्मीर के कई जिलों में छापा मार चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसी बीच डोडा व जम्मू में जहां-जहां भी NI की जांच चल रही है, जम्मू-कश्मीर पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है।

Share This Article