Lok Sabha Speaker : मंगलवार को यह खबर आई कि ओम बिरला (OM Birla) फिर से लोकसभा के अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) होंगे। उनके नाम पर सहमति बन गई थी।
ऐसा बताया जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर (Deputy Speaker) का पद विपक्ष को देने पर सरकार राजी हुई थी, तभी सर्वसम्मति से ओम बिरला के नाम पर विपक्ष ने रजामंदी जताई।
लेकिन, बाद में पता चला कि सहमति टूट गई।
विपक्षी सांसद NK प्रेमचंद्रन ने बताया कि कांग्रेस (Congress) सांसद K. सुरेश (K. Suresh) ने लोकसभा के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
NDA की ओर से ओम बिरला ने नामांकन दाखिल किया। बातचीत के दौरान इस मामले पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सहमति के लिए हमें उपाध्यक्ष का पद चाहिए।