नोएडा के ट्विन टावर सिर्फ 9 सेकंड में हुए जमींदोज

News Alert

नोएडा: नोएडा (Noida) के विवादित ट्विन टावर (Twin Tower) को गिरा दिया गया है। नोएडा प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद थे।

वरिष्ठ अधिकारी स्पेशल कमांड सेंटर से पल पल की निगरानी कर रहे थे। ढाई बजते ही एक धमाके के साथ Twin Tower को सिर्फ 9 सेकंड (Sec) में जमीदोंज कर दिया गया।

सालों तक चली कानूनी लड़ाई के बाद रविवार को Twin Tower मलबे में बदल गए। इमारत गिराने के काम में एडिफिस इंजीनियरिंग (Edifice Engineering) को लगाया गया था।

Twin Tower के पास ही एक स्पेशल कमांड सेंटर भी बनाया गया

ट्विन टावर (Twin Tower) के पास ही एक स्पेशल कमांड सेंटर भी बनाया गया जहां गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर सहित तमाम बड़े अधिकारी पल पल की गतिविधि पर नजर रखे हुए थे।

पूरे ऑपरेशन के लिए 7 CCTV कैमरे लगाए गए। Drone Cameras से भी हर गतिविधि पर नजर रखी गई ताकि कोई अनहोनी ना हो।

इस ऐतिहासिक लम्हे को सैकड़ों लोगों ने Mobile में और मीडियाकर्मियों ने अपने कैमरे में कैद किया।