Non-bailable warrant issued against Sapna Chaudhary: हरियाणा की गायिका और डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Chaudhary) के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।
मंगलवार को Court की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रश्मि गुप्ता ने सपना के खिलाफ दर्ज हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में कई पीड़ित शामिल हैं।
दरअसल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) में उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाकर एक संयुक्त शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामले की जांच के बाद EOW ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।
सपना पर पहले भी धोखाधड़ी को लेकर FIR दर्ज हो चुकी है। कार्यक्रम रद्द करने और टिकट का पैसा भी वापस नहीं करने के एक मामले में मशहूर डांसर सपना चौधरी अदालत में हाजिर हुई थीं।