सोनिया गांधी के साथ नूरी की तस्वीर सोशल मीडिया में हो रही वायरल

कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पीठ पर टंगे बैग में एक प्यारा पपी देख्र सोशल मीडिया यूजर्स ने लाइक और कमेंट्स की मानों बौछार ही कर दी है।

Digital Desk
2 Min Read

Noori’s picture with Sonia Gandhi is going viral on Social Media : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की पीठ पर टंगे बैग में एक प्यारा पपी देख्र सोशल मीडिया यूजर्स ने लाइक और कमेंट्स की मानों बौछार ही कर दी है।

चंद घंटों में लाखों लाइक और हजारों कमेट्स देखने को मिले हैं।

दरअसल कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी की दो तस्वीरें अपने Insta पर शेयर की हैं, जो इतनी प्यारी लग रहीं हैं कि देखने वाले बिना उन्हें लाइक और कमेंट किए नहीं रह पा रहे हैं।

यहां बताते चलें कि राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी मां सोनिया गांधी की दो तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कीं थीं। इन फोटो में सोनिया गांधी की पीठ पर एक बैग लटका है, जिसमें एक प्यारा पपी बैठा हुआ दिख रहा है।

राहुल बताते हैं कि यह पपी उनकी मां का बहुत फेवरेट है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर पोस्ट होते ही लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे। यहां लाखों लोगों ने तस्वीरों को लाइक किया और हजारों ने कमेट भी किया, जबकि कुछ यूजर्स तो उनसे ऐसी और तस्वीरें पोस्ट करने का आग्रह करते भी नजर आए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

गौरतलब है कि रायबरेली से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक Instagram Account पर अपनी मां सोनिया गांधी की ये पपी वाली तस्वीरें पोस्ट कीं थीं। इसके साथ ही Rahul Gandhi लिखते हैं, कि कौन है मां का फेवरेट, यह तो साफ हो गया, और वह कोई नहीं बल्कि नूरी ही है। राहुल की इस पोस्ट से यह भी साफ हो गया कि पपी का नाम नूरी है, जो कि उनकी मां का चहेता है।

Share This Article