CM Arvind Kejriwal Bail Petition : कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) में गिरफ्तार Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) अपनी जमानत (Bail) के मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच चुके हैं।
ट्रायल कोर्ट से मिली जमानत पर हाई कोर्ट (High Court) से लगी अंतरिम रोक के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
देखना दिलचस्प होगा कि क्या सर्वोच्च अदालत आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख के जेल से निकलने का रास्ता साफ करती है।
जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन बेंच केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई करने जा रही है।
20 जून को मिली थी नियमित जमानत
राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने 20 जून को केजरीवाल को राहत देते हुए नियमित जमानत दे दी थी।
पीठ ने कहा था कि ED के पास केजरीवाल के खिलाफ कोई सीधे सबूत नहीं हैं। अदालत ने केजरीवाल को एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दे दी थी।
कोर्ट ने केंद्रीय जांच एजेंसी को पक्षपाती बताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री को जमानत का आदेश पारित किया था। ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी।
हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया, लेकिन केजरीवाल को मिली जमानत पर अंतरिम रोक लगा दी।
जस्टिस सुधीर जैन और जस्टिस रविंदर डुडेजा की पीठ ने दोनों पक्षों को 24 जून तक लिखित प्रतिवेदन देने को कहा। पीठ ने कहा, वह आदेश सुरक्षित रख रहा है, क्योंकि वह पूरे मामले के रिकॉर्ड को देखना चाहते हैं।