कर्नाटक सेक्स स्कैंडल मामले में अब JDS के MLC सूरज रेवन्ना अरेस्ट, पहले…

Digital Desk
1 Min Read

MLC Suraj Ravenna Arrest : रविवार को कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राज्य के चर्चित सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) में  जनता दल (सेक्युलर) के MLC सूरज रेवन्ना (Suraj Ravenna) को अरेस्ट (Arrest) कर लिया।

इससे पहले पुलिस ने उनके भाई और यौन अपराध के आरोपी पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Ravenna) को गिरफ्तार किया था।

आपको बता दें कि प्रज्वल के भाई पर एक शख्स ने अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है।

पार्टी के ही कार्यकर्ता ने दर्ज कराया था मामला

हासन जिले के होलेनरसिपुरा पुलिस थाने में JDS के एक कार्यकर्ता द्वारा सूरज रेवन्ना के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।

कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि सूरज ने 16 जून को उसके फार्महाउस पर उसका यौन उत्पीड़न किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

शिकायतकर्ता ने बताया कि सूरज रेवन्ना ने उसे अपने फार्महाउस पर बुलाया था और उसने जबरदस्ती उसे चूमा और उसके होंठ और गाल काटे।

शिकायत मिलने के बाद हसन पुलिस ने अप्राकृतिक यौन कृत्य से संबंधित भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 377 के तहत मामला दर्ज किया।

Share This Article