Now Pakistani Army admitted: ढाई दशक बाद पाकिस्तान आर्मी ने पहली बार स्वीकार किया है कि भारत के खिलाफ 1999 के कारगिल युद्ध (Kargil War) में वह शामिल थी।
रक्षा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत के साथ अलग-अलग जंग में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इन युद्धों में कारगिल युद्ध भी शामिल था।
जनरल मुनीर ने अपने संबोधन के दौरान कहा, पाकिस्तानी बहादुरों का समूह है जो आजादी के महत्व करता है और आजादी के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने आगे कहा, चाहे 1948 हो, 1965 हो, 1971 हो या 1999 का कारगिल युद्ध हो, हजारों सैनिकों ने देश और इस्लाम के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है।
यह बयान पाकिस्तान (Pakistan) द्वारा लंबे समय से दिए जा रहे आधिकारिक बयानों से पूरी तरह अलग है। बता दें कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान की करारी शिकस्त हुई थी जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को Kargil Sector से सेना के जवानों को वापस बुलाने का आदेश देने के लिए मजबूर किया था।