महाकुंभ मेला को लेकर अब प्रयागराज पहुंचने वाले ही हैं PM मोदी, 7000 करोड़ की…

Central Desk
3 Min Read

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में अगले साल महाकुंभ (Mahakumbh) का मेला लगना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं.

इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर आई है कि प्रधानमंत्री Narendra Modi शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) पहुंचने वाले हैं.

इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. वे करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ भी इस दौरान करेंगे.

प्रधानमंत्री संगम नोज पर पूजा अर्चना करेंगे. अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे. इसके साथ ही PM कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का शुभारंभ करेंगे.

संगम पर PM मोदी करेंगे पूजा, जानें क्या है कार्यक्रम

PM मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे.

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे.

आज 2 बजे परियोजनाओं का होगा उद्घाटन 

PM दोपहर करीब 2 बजे महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (ROB) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी. 

पेयजल और बिजली से संबंधित परियोजनाओं का शुभारंभ

स्वच्छ और निर्मल गंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रोक पाना सुनिश्चित होगा. वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रमुख कॉरिडोर का करेंगे उद्घाटन करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं.

इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे.

इसके माध्यम से महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

Share This Article