भारत

आयुष्मान भारत योजना में अब खर्च की राशि 10 लाख करने की तैयारी, जानें क्या होगा नया प्लान!

Ayushman Bharat scheme: केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat scheme) का दायरा बढ़ाने पर विचार कर रही है, जिससे कि देश की बड़ी आबादी को चिकित्सा लाभ मिल सके।

अस्पतालों में बेड की संख्या का विस्तार करने से लेकर प्रति व्यक्ति इलाज खर्च की राशि को बढ़ाकर 10 लाख किए जाने की तैयारी है।

वहीं, गंभीर बीमारी के मामलों में महिलाओं को 15 लाख रुपये तक का इलाज कराने की सुविधा देने का प्रस्ताव है। इसको लेकर सचिवों के समूह की तरफ से विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया गया है।

समूह का मानना है कि मौजूदा समय में योजना के लिए न केवल बेड की संख्या को बढ़ाने की जरूरत है, बल्कि अस्पतालों में योजना के लाभार्थियों को ज्यादा Bed मुहैया कराना भी सरकार का दायित्व है।

सरकार ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीते दिनों नीति आयोग ने दृष्टि पत्र भी जारी किया था, जिसमें सभी लोगों के लिए बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना भी शामिल है। इसलिए यह प्रस्ताव नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिशों पर आधारित है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर प्रस्ताव को औपचारिक रूप दिया गया है।

बताया जा रहा है कि अब यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय जाएगा। जहां से मंजूरी मिलने के बाद इसे कैबिनेट से मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

माना जा रहा है कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलने में कोई बड़ी बाधा नहीं आएगी क्योंकि सरकार पहले भी संकेत दे चुकी है कि वो Ayushman Yojana का दायरा बढ़ाएगी, जिससे कि अधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकें। सूत्रों का कहना है कि समूह की कई दौर की बैठक हुई है, जिसमें प्रस्ताव को अंतिम रूप दिए जाने पर सहमति बनी है।

जानें क्या है नए प्रस्ताव की सिफारिशें

1. पुरुषों के मामले में इलाज खर्च की सीमा को पांच से बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। जबकि गंभीर बीमारी के मामलों में महिलाओं को 15 लाख रुपये का इलाज कराने की सुविधा।

2. मौजूदा वक्त में आयुष्मान लाभार्थियों की संख्या 35.44 करोड़ से अधिक है, जिनकी संख्या अगले पांच साल में 100 करोड़ करने का लक्ष्य।

3. 7.22 लाख मौजूदा बेड की संख्या को वर्ष 2027 तक बढ़ाकर 9.32 लाख और 2029 तक बढ़ाकर 11.32 लाख करने की योजना।

4.आयुष्मान भारत यानी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़े लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए मौजूदा नियमों में भी बदलाव का प्रस्ताव।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker