Prohibition of Alcohol in Goa : देश में सबसे ज्यादा शराब (Liquor) की खपत करने वाले राज्य गोवा (Goa) में भी शराबबंदी (Prohibition of Alcohol) की मांग उठने लगी है।
मंगलवार को गोवा विधानसभा (Goa Assembly) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक ने यह मांग रख दी है।
खबर है कि विधायक की तरफ से ऐसी मांग रखे जाने के बाद ही विधानसभा में ठहाके लगना शुरू हो गए। बता दें कि पर्यटन के लिए मशहूर गोवा में हर साल बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा के मायेम विधायक प्रमेंद्र शेट (MLA Pramendra Shet) ने गोवा में शराबबंदी की मांग की है। कहा कि इससे बड़े स्तर पर शराब पीने पर रोक लगाने में मदद मिल सकेगी।
शराब के चलते ही गोवा में बड़ी संख्या में सड़क और औद्योगिक हादसे होते हैं। हालांकि उन्होंने शराब उत्पादन जारी रखने की बात कही है।
शैक्षणिक संस्थाओं और पूजा स्थलों के पास चलती हैं 269 शराब दुकानें
गौरतलब है कि गोवा में 269 शराब की दुकानों के शैक्षणिक संस्थानों और पूजा स्थलों के पास होने के चलते विवाद खड़ा हो गया है।
इन दुकानों को बीते कई सालों के दौरान सरकार की तरफ से अनुमति मिली है। सबसे ज्यादा 63 दुकाने तटीय पेरनेम में हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर पोंडा में 61 दुकानें हैं।