NEET UG Result City and Center Wise : शनिवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2024 का रिजल्ट (Result) अपनी साइट पर अपलोड कर दिया है।
Supreme Court के आदेश के बाद NTA ने रिजल्ट शहर (City), केंद्र (Center) के हिसाब से जारी किया है।
उम्मीदवार NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET/ पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट neet.ntaonline.in पर भी चेक किए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने NTA को 20 जुलाई दोपहर 12 बजे तक NEET UG के नतीजे घोषित करने का आदेश दिया था।
सर्वोच्च न्यायालय ने एजेंसी से कहा था कि वह परीक्षा में शामिल हुए छात्रों के अंक अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे, लेकिन छात्रों की पहचान उजागर न करे।
CJI DY चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने शनिवार दोपहर तक NEET UG के नतीजे अलग-अलग, शहर और केंद्रवार प्रकाशित करने का आदेश दिया था।