मालकानगिरि में नाव डूबने से एक की मौत, 7 लापता

Digital News
1 Min Read

भुवनेश्वर: मालकानगिरि जिले के चित्रकोंडा इलाके में सिलेरु नदी में नाव के डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य लापता हो गये।

नाव कंधगुडा गांव के पास डूबी। नाव में सवार लोग तेलंगाना में काम कर लौटने वाले मजदूर हैं ।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार ये लोग सोमवार देर रात लौट रहे थे। एक नाव के डूबने के बाद ये लोग दूसरी नाव में आ गये। इस कारण इसमें क्षमता से अधिक लोग हो गये।

समझा जाता है कि इस कारण से ही नाव डूब गयी। इसमें से तीन लोग तैर कर तट पर पहुंच गये ।

इस बारे में जानकारी मिलने पर ओड्राफ व अग्निशमन विभाग की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर लापता लोगों की तलाश शुरू की।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article