नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में हमारा देश एकजुट होकर खड़ा है।
सोमवार को उन्होंने कहा कि इस बीमारी से लड़ने के लिए हमने मिशन मोड में काम किया है और 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना जैसी अदृश्य और रूप बदलने वाली बीमारी से रक्षा के लिए मास्क का उपयोग और उचित दूरी अत्यंत आवश्यक है।
देश में चल रहे टीकाकरण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है।
मोदी ने कहा, “हर आशंका को दरकिनार करके भारत ने एक साल के भीतर ही एक नहीं बल्कि दो मेड इन इंडिया वैक्सीन्स लॉन्च कर दी।
हमारे देश ने, वैज्ञानिकों ने ये दिखा दिया कि भारत बड़े-बड़े देशों से पीछे नही है।
आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।”