नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना पिछले सौ वर्षों की सबसे बड़ी महामारी है, लेकिन हमारे सेवा भाव ने देश को हर तूफान से बाहर निकाला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में लोगों को संबोधित कर रहे हैं। यह ‘मन की बात’ का 77वां एपिसोड है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह सौ वर्षों में सबसे बड़ी महामारी है। हमारे सेवा भाव ने देश को हर तूफान से बाहर निकाला है।
उन्होंने कहा कि देश की जनता इन मुश्किलों से पूरी ताकत के साथ लड़ी।
मोदी ने राहत और बचाव कार्यों में हिस्सा लेने वालों का धन्यवाद किया।
साथ ही इन आपदाओं में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवदेना प्रकट की।