उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ओवैसी ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए बताया, “हमने फैसला किया है कि हम 100 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। पार्टि ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। संभावित उम्मीदवारों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं।”

उन्होंने कहा कि हमने ओमप्रकाश राजभर की पार्टी “भागीदारी संकल्प मोर्चा” के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि किसी अन्य पार्टी के साथ चुनावी तालमेल या गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई है।

उल्लेखनीय है कि औवेसी की पार्टी ने बिहार के 20 मुस्लिम बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार खड़े किये थे।

सीमांचल के रूप में पुकारे जाने वाले इस क्षेत्र से पार्टी के पांच उम्मीदवार चुनाव जीते थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हालांकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में पार्टी को कोई सफलता नहीं मिली थी।

ओवैसी की पार्टी के मैदान में उतरने से मुस्लिम मतदाताओं के वोट बंटने की संभावना पैदा हो गई है।

Share This Article