नई दिल्ली: देश के जाने-माने दंत चिकित्सक एवं वर्तमान में आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री महेश वर्मा को दंत चिकित्सा के क्षेत्र में ऑस्कर कहे जाने वाले प्रतिष्ठित सम्मान ‘द फैमडेंट एक्सीलेंस इन डेंटिस्ट्री अवार्ड-2021’ से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उन्हें मुंबई में फैमडेंट द्वारा आयोजित ऑनलाइन सम्मान समारोह में दिया गया।
यह सम्मान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में दिया जाने वाला बेहद प्रतिष्ठित सम्मान है जो अब तक हर साल इस क्षेत्र के निष्ठावान समर्थक को ही दिया जाता रहा है।
डॉ. वर्मा बीसी रॉय अवार्ड समेत चिकित्सा के अनेकों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि ‘द फैमडेंट एक्सीलेंस इन डेंटिस्ट्री अवार्ड के लिए भारत सहित दुनिया के तमाम देशों के दंत चिकित्सक आवेदन करते हैं।
इसमें वह अपनी प्रैक्टिस, मेडिकल केस और इनोवेशन के बारे में बताते हैं।
इसके बाद उनमें से 8 चिकित्सकों का चयन किया जाता है और अवॉर्ड नाइट में किसी एक को यह पुरस्कार दिया जाता है।