Pahalgam terror attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। अनंतनाग जिले के बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हुए।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे “हाल के वर्षों में नागरिकों पर सबसे बड़ा हमला” करार देते हुए इसे “घृणित और अमानवीय” बताया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
हमला दोपहर करीब 2:30 बजे बैसरन घाटी में हुआ, जो पहलगाम का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है और केवल पैदल या घोड़े से पहुंचा जा सकता है। आतंकियों ने, जो कथित तौर पर पुलिस और सेना की वर्दी में थे, पर्यटकों पर करीब 3-5 मिनट तक गोलीबारी की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने कुछ पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा, फिर उन पर फायरिंग की। एक महिला पर्यटक ने PTI को बताया, “मैं भेलपुरी खा रही थी, मेरा पति पास में था।
एक आतंकी ने उससे पूछा कि क्या वह मुस्लिम है, फिर उसके सिर में गोली मार दी।” एक अन्य महिला ने कहा, “मेरे पति के सिर में गोली लगी, सात अन्य लोग भी घायल हुए।”
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में खून से लथपथ लोग और रोती-बिलखती महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जो अपने प्रियजनों की तलाश कर रही थीं। एक पर्यटक ने बताया कि घटनास्थल पर करीब 1,000 लोग मौजूद थे, जिनमें कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, गुजरात, और महाराष्ट्र के पर्यटक शामिल थे।
हमले के बाद सेना, CRPF, और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। घायलों को हेलीकॉप्टर और स्थानीय लोगों की मदद से घोड़ों पर पहलगाम अस्पताल पहुंचाया गया।
पहलगाम अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को भर्ती किया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर है, लेकिन बाकी स्थिर हैं। एक घायल पर्यटक को अनंतनाग के GMC अस्पताल में भेजा गया। अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता के लिए 24/7 हेल्पलाइन नंबर (9596777669, 01932225870, व्हाट्सएप 9419051940) जारी किए हैं।