भारत

Air india फ्लाइट में बम की धमकी के बाद हड़कंप

Panic after Bomb Threat in Air India Flight: 135 यात्रियों को लेकर जा जाने वाली Air india की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही Flight को ये धमकी मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पूर्ण रूप से इमरजेंसी घोषित कर दी गई।

अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट सुबह करीब 8 बजे Airport पर उतरी और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों को फ्लाइट से निकाला गया है।

सूत्रों ने बताया कि विमान के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट (Thiruvananthapuram Airport) के पास पहुंचते ही पायलट ने बम की धमकी की बात बताई। अधिकारी ने बताया कि विमान में 135 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि धमकी की उत्पत्ति और अन्य जानकारी का इंतजार है।
मॉल को भी मिली थी धमकी

बीते दिनों गुजरात, पंजाब और असम के तीन Mall को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद मॉल को खाली कराया गया और जांच की गई। पंजाब के मॉल में जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद उसी दिन सूरत के एक मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। Police , बम स्क्वाड दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गया। उसके बाद मॉल की जांच की गई।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker