6 People Drowned in Ganga: शनिवार की सुबह खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट (Aguani Ghat) पर नहाने के दौरान रील्स (Reels) बनाने के चक्कर में आधे दर्जन युवक-युवती गंगा नदी की तेज धारा में बह गए।
एक युवक और एक युवती तैरकर बाहर निकल गए, मगर चार युवक अब भी लापता है। उनकी खोज SDRF और स्थानीय तैराकों की टीम कर रही है।
बताया जाता है कि कुल्हड़िया निवासी स्व सुबोध शाह के पुत्र 24 वर्षीय श्याम कुमार एवं उनकी ममेरी बहन मुंगेर जमालपुर की रहने वाली 16 वर्षीय साक्षी कुमारी ( पिता मनोज कुमार ) तैरकर किसी तरह से सुरक्षित बाहर निकल आई।
सुबोध शाह के दूसरे पुत्र 23 वर्षीय निखिल कुमार, राकेश कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, भरसो गांव के रहने वाले अरविंद चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र राजन कुमार, मुकेश चौधरी के 16 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार लापता हैं। उनकी खोज की जा रही है।