पेगासस मामला : बंगाल सरकार के जांच पैनल भंग करने को सुप्रीम कोर्ट में याचिका

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी मामले में पश्चिम बंगाल सरकार के जांच पैनल को भंग करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है।

याचिका में कहा गया है कि इस मामले की जांच राष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा किये जाने की जरूरत है।

याचिका ग्लोबल विलेज फाउंडेशन नामक एनजीओ ने दायर किया है। याचिका में कहा गया कि इस मुद्दे की गंभीरता और देश के नागरिकों पर उसके प्रभाव तथा सीमा के पार से होने वाले परिणामों को देखते हुए पेगासस मामले की गंभीर जांच की जरूरत है।

उसकी अलग-अलग जांच नहीं की जा सकती है, जैसा पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जांच की कोशिश की गई है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में जांच पैनल गठित किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

याचिका में कहा गया है कि जस्टिस लोकुर की अध्यक्षता में बना जांच पैनल राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसले की जांच करने वाला है, जो केंद्र सरकार के दायरे में है।

Share This Article