Pfizer and Johnson & Johnson के पास नहीं है भारत का लाइसेंस

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन के लाइसेंस के लिए फाइजर व जॉनसन एंड जॉनसन को अभी लाइसेंस के लिए आवेदन करना बाकी है।

इससे पहले अमेरिका ने कहा था कि भारत में कानूनी अड़चनों के कारण कोरोना वैक्सीन देने में देरी हो रही है।

जैसे ही भारत की ओर से ग्रीन सिग्नल मिलेगा वैसे ही अमेरिका से वैक्सीन की खेप को रवाना कर दिया जाएगा।

रॉयटर्स द्वारा अप्रैल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरकार के सीनियर स्वास्थ्य अधिकारी विनोद कुमार पॉल ने कहा, ‘हम पूरी उम्मीद के साथ फाइजर, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन व अन्य वैक्सीन निर्माता जितनी जल्द हो सके भारत आएं।’

देश में 16 जनवरी से जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 39,13,40,491 हो गया है जिसमें से बीते 24 घंटे में 34,97,058 वैक्सीन लगाई गईं।

- Advertisement -
sikkim-ad

भारत में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 41,806 नए मामले आए और 581 लोगों की मौत हो गई।

इसके बाद दे श में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,87,880 हो गई और मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,11,989 है। वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,32,041 है।

Share This Article