प्रधानमंत्री ने चरणजीत सिंह चन्नी को दी बधाई

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई देते हुए कहा कि वे जनता की भलाई के लिए राज्य सरकार के साथ काम करते रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “श्री चरणजीत सिंह चन्नी जी को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई।

पंजाब के लोगों की बेहतरी के लिए पंजाब सरकार के साथ काम करना जारी रखेंगे।”

इससे पूर्व पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

राज्यपाल ने सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

- Advertisement -
sikkim-ad

शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा, पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।

Share This Article