Latest NewsUncategorizedमहिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं: PM मोदी

महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं: PM मोदी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

PM Modi attends Lakhpati Didi conference: PM मोदी ने रविवार को महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी सम्मेलन में शामिल हुए। इसमें PM Modi ने 11 लाख नई लखपति दीदियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर PM मोदी ने कई ‘लखपति दीदियों’ से बातचीत भी की।

PM मोदी ने 2,500 करोड़ रुपए का एक Revolving Fund भी जारी किया, जिससे 4.3 लाख स्व-सहायता समूहों के करीब 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। कोलकाता ट्रेनी महिला डॉक्टर Rape-Murder Cases का जिक्र कर रहे PM मोदी ने कहा, कि महिलाओं की सुरक्षा बहुत जरूरी है। प्रत्येक राज्य सरकार से मैं एक बार फिर कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं हैं। दोषी कोई भी क्यों न हो उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।

PM मोदी ने कहा कि आज इस महासम्मेलन में मेरी बहनें यहां बड़ी संख्या में मौजूद हैं। यहां से देशभर के लाखों सखी मंडलों के लिए 6 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई है। मेरी सभी माताओं-बहनों को बहुत-बहुत शुभेच्छा।

महाराष्ट्र में माताओं-बहनों के लिए, नौजवानों और किसानों के लिए एक से बढ़कर एक स्कीम, नई-नई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लखपति दीदी बनाने का ये अभियान, सिर्फ बहनों-बेटियों की कमाई बढ़ाने का ही अभियान नहीं है। ये पूरे परिवार को, आने वाली पीढ़ियों को सशक्त कर रही है। ये गांव के अर्थतंत्र को बदल रही हैं।

उन्होंने आगे कहा कि पहले देश की करोड़ों बहनों के नाम पर कोई प्रॉपर्टी नहीं होती थी। अगर उन्हें बैंक से लोन लेना होता था तो उनको मिल ही नहीं सकता था। इसलिए आपके इस भाई (मोदी) ने, आपके बेटे ने एक संकल्प लिया है। मैंने तय किया कि कुछ भी हो जाए- मेरे देश की माताओं, बहनों और बेटियों की हर मुश्किल को कम करके ही रहूंगा। इसलिए मोदी सरकार ने एक के बाद एक महिला हित में कई फैसले लिए हैं।

अपनी पोलैंड यात्रा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पोलैंड के लोग, महाराष्ट्र के लोगों का बहुत सम्मान करते हैं। वहां की राजधानी में एक Kolhapur Memorial है। पोलैंड के लोगों ने ये मेमोरियल, कोल्हापुर के लोगों की सेवा और सत्कार की भावना को सम्मान देने के लिए बनाया है। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान, पोलैंड की हजारों माताओं और बच्चों को कोल्हापुर के राज परिवार ने शरण दी थी।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज चुनौती देता हूं-पहले की सरकारों के सात दशक एक तरफ रख लीजिए और दूसरी तरफ मोदी सरकार के दस साल रख लीजिए, जितना काम मोदी सरकार ने किया है, वह आजादी के बाद किसी सरकार ने नहीं किया है। ये हमारी सरकार ने तय किया कि जो गरीबों के घर सरकार बनाती है तो वह महिलाओं के नाम पर रजिस्टर्ड हों।

अभी तक 4 करोड़ घर बने हैं, वो अधिकतर महिलाओं के नाम पर ही हैं। तीन करोड़ और घर बनाने वाले हैं, इनमें से भी अधिकतर घर हमारे माताओं-बहनों के नाम पर ही होंगे। गांव में कृषि और डेयरी सेक्टर से लेकर, स्टार्ट अप्स क्रांति तक, आज बड़ी संख्या में बेटियां बिजनेस कर रही हैं।

PM मोदी ने कहा कि आज सवा लाख से अधिक बैंक सखियां, गांव-गांव बैंकिंग सेवाएं दे रही हैं। अब हम बहनों को ड्रोन पायलट भी बना रहे हैं ताकि वे ड्रोन से आधुनिक खेती करने में किसानों की मदद कर पाएं। आधुनिक खेती और प्राकृतिक खेती के लिए हम नारीशक्ति को नेतृत्व दे रहे हैं, इसके लिए हमने कृषि सखी कार्यक्रम शुरू किया है। जलगांव में महिलाओं के एक समूह ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद उन्होंने कुछ स्वयं सहायता समूहों (SHG) की सदस्यों से बातचीत की।

स्वयं सहायता समूह पशुधन क्षेत्र में सक्रिय हैं, जबकि अन्य कृषि सखी और नमो ड्रोन दीदी जैसी सरकारी योजनाओं में काम कर रही हैं। योजनाओं को क्रियान्वित करने वाले अधिकारियों ने कहा कि स्वयं सहायता समूह कौशल प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आवश्यकताओं को पूरा करने और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन में मदद मिलती है।

spot_img

Latest articles

‘एवेंजर्स डूम्सडे’ के ट्रेलर में स्टीव रॉजर्स की ऑफिशियल वापसी

'Avengers Doomsday' Official Trailer Release : मार्वल की अपकमिंग फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे ( 'Avengers:...

चाऊमीन-मैगी की लत, आंतों ने किया काम करना बंद, अहाना की मौत ने फिर उठाए जंक फूड पर सवाल?

Death Raises Questions About junk Food Again: उत्तर प्रदेश के अमरोहा की रहने वाली...

4,317 करोड़ रुपये में बिकी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA

Pakistan International Airlines Auction : पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात का अंदाजा इसी बात...

साल का आखिरी गोचर पड़ेगा भारी, इन 3 राशियों को रहना होगा सतर्क

Budh Gochar : 29 दिसंबर को साल 2025 का आखिरी बड़ा गोचर होने जा...

खबरें और भी हैं...

‘एवेंजर्स डूम्सडे’ के ट्रेलर में स्टीव रॉजर्स की ऑफिशियल वापसी

'Avengers Doomsday' Official Trailer Release : मार्वल की अपकमिंग फिल्म एवेंजर्स डूम्सडे ( 'Avengers:...

4,317 करोड़ रुपये में बिकी पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइन PIA

Pakistan International Airlines Auction : पाकिस्तान के खराब आर्थिक हालात का अंदाजा इसी बात...