PM Modi on Arvind Kejriwal : 23 मई को छठे चरण के तहत होने वाली वोटिंग (Voting) के लिए चुनाव प्रचार (Election Campaign) समाप्त हो चुका है। वहां 25 मई को वोटिंग होगी।
इसके तहत दिल्ली (Delhi) की सभी सातों सीटों पर इसी दिन मतदान होगा।
दिल्ली में मतदान के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने करप्शन (Corruption) का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर करारा हमला बोला है।
PM ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को अनुभवी चोर करार दिया। यह भी बताया कि आखिर उनके घर क्यों नहीं नोटों की गड्डियां मिल रही हैं।
अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल
बता दें कि दिल्ली शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार केस में आम आदमी पार्टी के मुखिया फिलहाल अंतरिम जमानत पर बाहर हैं।
Supreme Court ने चुनाव प्रचार के लिए उन्हें यह छूट दी थी। जेल से निकलने के बाद केजरीवाल लगातार BJP पर हमलावर हैं। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर उन्हें फंसाने का आरोप लगाते रहते हैं।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में PM मोदी ने कहा है कि केजरीवाल सरकार के अफसर रह चुके हैं। उनको मालूम है कि सरकार कैसे काम करती है।
वह तो खुद को बचाने के लिए घेराबंदी कर ही लेंगे। जो अनुभवी चोर होता है, उसको बड़ी सुविधा होती है। जो सरकार में रहा हुआ अफसर होगा, उसको मालूम होगा कि ED और CBI कैसे कर्रवाई करेगी। इसलिए वो बचने की व्यवस्था पहले से ही करके रख लेते हैं।’
पीएम मोदी से जब पूछा गया कि सरकार पर आरोप लगे हैं कि उसने चुनाव से पहले दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया।
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके गुनाहों पर सरकार कुछ न करे तो लोग कहेंगे कि जरूर कुछ सांठगांठ हुई है।
PM मोदी ने कहा, “आपने नोटों के पहाड़ देखे कि नहीं देखे। इन नोटों के ढेर को देखकर आपको क्या लगता है, क्या यह मेहनत की कमाई के पैसे हैं।