लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। भाजपा ने 75 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की है।
भाजपा को मिली इस जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी सरकार और पार्टी संगठन को हार्दिक बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट के माध्यम से लिखा कि यूपी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा की शानदार विजय विकास, जनसेवा और कानून के राज के लिए जनता जनार्दन का दिया हुआ आशीर्वाद है।
इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम को जाता है।
दरअसल, भाजपा को मिली इस जीत के राजनीतिक मायने में इसलिए अहम हैं क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
ऐसे में इस चुनाव को यूपी के सियासी गलियारे में सेमीफाइनल की तरह देखा जा रहा था।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने सपा के 63 सीटों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।