PM Narendra Modi : वाराणसी लोकसभा क्षेत्र (Varanasi Lok Sabha Seat) से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार अपने क्षेत्र में जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
जानकारी के अनुसार, यहां PM मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। PM मोदी अपने वाराणसी दौरे में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस दौरान प्रधानमंत्री देश के 9.60 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) की 17 वीं किस्त के तहत 20 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि आवंटित कर सकते हैं।
इसी कड़ी में भाजपा की जिला इकाई के मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताने मंगलवार को काशी आ रहे हैं।
करेंगे काशी विश्वनाथ के दर्शन
किसान सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव और काशी विश्वनाथ मंदिर एवं गंगा घाट जाएंगे।
प्रधानमंत्री के काशी दौरे के दौरान काशी की जनता और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता रास्ते में जगह-जगह ढोल नगाड़ों और गुलाब की पंखुड़ियों से प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे।