जेलेंस्की से मिले PM मोदी, सुनक-मैक्रों के साथ भी की मीटिंग, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 50वें जी7 सम्मेलन के लिए इटली (Italy) में हैं। PM ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से मुलाकात की।

Digital Desk
1 Min Read

PM Modi met Zelensky : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 50वें जी7 सम्मेलन के लिए इटली (Italy) में हैं। PM ने शुक्रवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक से मुलाकात की।

मोदी देर शाम इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Georgia Meloni) से भी मिलेंगे। PM मोदी लगातार 5वीं बार G7 समिट में शामिल हुए हैं। वे देर रात 3:30 बजे इटली पहुंचे थे।

रूस-यूक्रेन जंग के बीच सबसे ज्यादा चर्चा मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की है। मुलाकात के दौरान दोनों नेता गले लगे।

इसके बाद उनके बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। जंग शुरू होने के बाद यह दूसरा मौका है, जब मोदी जेलेंस्की से मिले हैं। इससे पहले पिछले साल दोनों नेताओं ने जापान में जी7 समिट में मुलाकात की थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply