PM Modi reached Russia : सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) रूस की अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए मॉस्को पहुंचे। Airport पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
रूस के प्रथम उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरो द्वारा उन्हें एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। पीएम मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से जल्द मुलाकात करेंगे।
पिछले पांच साल में मोदी की रूस में पहली और अपने तीसरे कार्यकाल में पहली विदेश यात्रा है। पुतिन और पीएम मोदी के बीच ऊर्जा एवं रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसर तलाशने के लिए शिखर वार्ता होनी है।
PM मोदी पांच साल में पहली बाद रूस पहुंचे हैं। यह उनके तीसरे कार्यकाल में पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा भी है। इससे पहले PM मोदी 2019 में रूस गए थे। उस वक्त PM मोदी ने व्लादिवोस्तक में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था। PM मोदी दो दिवसीय यात्रा के तहत रूस पहुंचे हैं।
रूस में अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे। यह, विगत 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की वहां की पहली यात्रा होगी। इससे पहले मंगलवार को मोदी और पुतिन के बीच 22वीं वार्षिक शिखर सम्मेलन वार्ता होगी।
इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, ऊर्जा और रक्षा सहित विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। PM मोदी ने रूस के लिए प्रस्थान करने से पहले एक बयान में कहा, भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी पिछले 10 वर्षों में और बढ़ी है, जिसमें ऊर्जा, सुरक्षा, व्यापार, निवेश, स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, पर्यटन और लोगों से लोगों का संपर्क आदि क्षेत्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा, मैं, मेरे मित्र राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करने और विभिन्न क्षेत्रीय एवं वैश्विक मामलों पर दृष्टिकोण साझा करने को लेकर आशान्वित हूं।