PM Modi Oath Taking : 18वीं लोकसभा (18th Lok Sabha) का पहला सत्र (First Session) आज यानी 24 जून से शुरू हो रहा है। 24 और 25 जून को नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी।
इसके बाद, 26 जून को लोकसभा स्पीकर (Lok Sabha Speaker) का चुनाव होगा और फिर 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 18वीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया।
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले PM मोदी ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि पहली बार नई संसद में शपथ समारोह होगा। आज का दिन गौरव का है।
दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अच्छे से संपन्न होना हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है।
करीब 65 करोड़ लोगों ने मतदान में हिस्सा लिया। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आजादी के बाद दूसरी बार किसी सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा करने के लिए देश की जनता ने अवसर दिया।
यह अवसर 60 साल के बाद आया है। देश की जनता ने जब तीसरे कार्यकाल के लिए एक सरकार को पसंद किया है तो इसका अर्थ है कि उसकी नीयत और नीतियों पर मुहर लगाई है।
विपक्ष से अच्छे काम की उम्मीद
इसके अलावा PM मोदी ने कहा कि देश की जनता विपक्ष से अच्छे काम की उम्मीद करती है। हमें भऱोसा है कि वे लोकतंत्र की गरिमा बनाए रखेंगे और जनता के मुद्दे को उठाएंगे।
इस दौरान उन्होंने 25 जून, 1975 को आपातकाल (Emergency) लगाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कल 25 जून है।
पीएम मोदी बोले, ‘भारत के संविधान और लोकतंत्र में निष्ठा रखने वाले लोगों के लिए 25 जून न भूलने वाला दिवस है।
इसी दिन भारत के लोकतंत्र को काला धब्बा लगा था और उसके 50 साल हो रहे हैं। भारत की नई पीढ़ी नहीं भूलेगी कि भारत के संविधान को पूरी तरह नकार दिया गया था।
लोकतंत्र को पूरी तरह दबोचा गया था और देश को ही जेल बना दिया गया था।
इमरजेंसी के 50 साल इस संकल्प के हैं कि फिर कोई ऐसी हिम्मत न कर सके, जो 50 साल पहले की गई थी।’