PM Modi Meditation : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के अंतिम सातवें चरण का प्रचार (Election Campaign) गुरुवार को शाम पर 5 बजे समाप्त हो जाएगा।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पंजाब (Panjab) के होशियारपुर में रैली कर रहे है।
रैली के बाद PM मोदी आज शाम को कन्याकुमारी (Kanyakumari) के लिए रवाना हो जाएंगे। वे यहां 1 जून की शाम तक ध्यान करेंगे।
कन्याकुमारी में यहां ध्यान करेंगे PM मोदी
यहां वे स्मारक रॉक मेमोरियल (Monument Rock Memorial) में ध्यान करेंगे। 30 मई की शाम से 1 जून की शाम तक प्रधानमंत्री मोदी ध्यान मंडपम में ध्यान करेंगे।
उनकी सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मियों के साथ कई सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया है।
खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक तप किया था।
यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
इस बीच CPI(M) तमिलनाडु के सचिव K बालाकृष्णन ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखा है और PM के मेडिटेशन के दौरान इससे जुड़ी खबरों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है।
इस मसले को लेकर कांग्रेस (Congress) प्रतिनिधिमंडल ने भी निर्वाचन आयोग (Election Commission) से शिकायत की है।
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने कहा है कि 48 घंटे के साइलेंट पीरियड के दौरान किसी को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा है कि PM के मौन व्रत की घोषणा करना प्रचार या खुद को प्रसारित करने का तरीका है और ये आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) का उल्लंघन है।