PM Modi’s 45 Hours of Meditation Completed : गुरुवार से शुरू हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की 45 घंटे की ध्यान साधना शनिवार को पूरी हो गई है। आज वह दिल्ली लौट आएंगे।
ध्यान साधना का अंतिम दिन
ध्यान साधना के अंतिम दिन शनिवार को PM Modi भगवा वस्त्र पहने हुए थे और उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वह अपने हाथों में ‘जाप माला’ लेकर मंडपम के चारों ओर चक्कर लगाते दिखे।
कन्याकुमारी सूर्योदय और सूर्यास्त के दृश्यों के लिए मशहूर है और मेमोरियल तट के पास एक छोटे-से टापू पर स्थित है।
मोदी ने विवेकानंद रॉक मेमोरियल में सूर्योदय के समय ‘सूर्य अर्घ्य’ देने के बाद शनिवार को तीसरे और अंतिम दिन अपनी ध्यान साधना शुरू की थी।
PM ने एक लोटे से समुद्र में सूर्य को जल अर्पित किया और माला जपी। उन्होंने भगवा वस्त्र पहने हुए थे। उन्होंने Swami Vivekananda की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।