Mallikarjun Kharge On Narendra Modi : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, ‘PM मोदी गुजरात से हैं। अगर गुजरात का कोई व्यक्ति गांधी जी के बारे में नहीं जानता है और उनका प्रचार भी नहीं करता है, तो मैं क्या कह सकता हूं?
RSS का सदस्य होने के नाते आपने अपनी विचारधारा और सिद्धांतों का प्रचार किया, मगर आपने Mahatma Gandhi के लिए कुछ नहीं किया।’
खड़गे ने सवाल उठाया कि आपने बीते 23 बरसों में क्या किया है? जब आप 13 साल तक गुजरात के सीएम थे और अब पीएम हैं। उन्होंने कहा कि आपको गोडसे अच्छा लगता, लेकिन महात्मा गांधी नहीं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक TV Channel को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘महात्मा गांधी महान व्यक्ति थे। क्या इन 75 वर्षों में हमारी जिम्मेदारी नहीं थी कि हम यह सुनिश्चित करें कि Mahatma Gandhiको पूरी दुनिया जाने। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि उनके बारे में कोई नहीं जानता था।
जब पहली बार फिल्म गांधी बनी थी, तब दुनिया भर में जिज्ञासा हुई कि यह व्यक्ति कौन था। हमने ऐसा नहीं किया।’ PM Modi के इस बयान को लेकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकार लुइत कुमार बर्मन ने गुवाहाटी के हाटीगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि मोदी ने राष्ट्रपिता के बारे में बेहद अपमानजनक बयान दिया।