Action on Hatras Stampede : 2 दिन पहले UP के हाथरस (Hatras) जिले में सत्संग (Satsang) के दौरान भगदड़ (Stampede) में 121 लोगों की मौत (Death) हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को 20 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस गिरफ्तार सेवादारों से पूछताछ कर रही है।
न्यायिक आयोग ने शुरू की जांच
इस मामले में हाथरस पुलिस (Hatras police) ने 7 टीमों का गठन किया। टीमें मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश कर रही हैं।
पूरे मामले में योगी सरकार ने सख्त रुख अख्तियार किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर गृह विभाग ने बुधवार को देर शाम इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच आयोग गठित कर दिया।
आयोग में अपर मुख्य सचिव रहे सेवानिवृत्त IAS हेमंत राव और DG अभियोजन और मुख्य राज्य सूचना आयुक्त रहे सेवानिवृत्त IPS भावेश कुमार को सदस्य बनाया गया है।
आयोग को हाथरस में 2 जुलाई को हुए हादसे की जांच सौंपी गई है। आयोग यह जांच करेगा कि आयोजकों ने अनुमति के साथ लगाई गई शर्तों का पालन किया या नहीं।
आयोग यह भी देखेगा कि यह कोई दुर्घटना है या कोई सुनियोजित साजिश है।