नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
इसके तहत सबको वैक्सीन मुफ्त में दी जा रही है। इस महायज्ञ में सभी को भागीदार बनना है और लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
टीकाकरण अभियान पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो लोग टीके को लेकर भ्रम फैला रहे हैं, उन्हें भी ऐसा करने से रोकना हमारी जिम्मेदारी है।
मनसुख मंडाविया ने कहा कि कुछ लोग टीकाकरण को लेकर राजनीति कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए, तभी इस जंग को जीता जा सकता है।