भारत

दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण GRAP-IV लागू, कई चीजों पर लगी पाबंदी, सभी स्कूलें बंद

Pollution in Delhi : आज यानी सोमवार से दिल्ली -NCR में GRP फोर्थ स्टेज को लागू कर दिया गया है। Pollution की बढ़ती स्थिति को देखते हुए यह निर्णय किया गया है।

GRP के चौथे चरण के तहत ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध और सार्वजनिक निर्माण परियोजनाओं पर अस्थायी रोक शामिल है।

आदेश के मुताबिक, आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (LNG/CNG/BS-VI डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

GRAP-4 लागू होने के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं के अलावा सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद (School Closed) कर दी गई हैं।

आज मीटिंग करेंगे पर्यावरण मंत्री

जब Delhi का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया, तो वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने यह आदेश तब जारी किया।

दिल्ली में AQI शाम चार बजे 441 दर्ज किया गया था, जो शाम सात बजे तक बढ़कर 457 हो गया‌। इस मुद्दे को देखते हुए दिल्ली पर्यावरण मंत्री कार्यालय ने बताया, दिल्ली में GRAP-IV के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय सोमवार दोपहर 12 बजे दिल्ली सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker