Kolkata Doctor Rape case: RG Kar मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले में मुख्य आरोपियों समेत कुल सात लोगों का Polygraph Test आज शनिवार को शुरू किया गया है। इसके बाद रेप व मर्डर मामले में अनेक रहस्यों से पर्दा उठने की उम्मीद जागी है।
बताया जा रहा है कि CBI टीम द्वारा कोलकाता ऑफिस में आरोपी संजय रॉय, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष, 04 डॉक्टर्स और एक वालेंटियर का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जा रहा है। इनमें वे चिकित्सक भी शामिल हैं जो कि वारदात की रात पीड़िता के साथ नजर आए थे। Polygraph Test करने के पीछे CBI का मुख्य उद्देश्य इन तमाम आरोपितों के बयानों को सत्यापित करना है, जो किसी ने किसी तरह से घटना से जुड़ते नजर आए हैं।
बताया जा रहा है कि ट्रेनी महिला डॉक्टर रेप-मर्डर मामले में जो Medical Report और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं उनसे कुछ खास हासिल होता हुआ दिखाई नहीं दिया है।
इनमें जांच के लिए पीड़िता के शव से लिए गए DNA, वेंजाइनल स्वैब, PM ब्लड आदि के नमूनों को आपस में घटना से जोड़ने में विफल रहने के कारण अब पॉलीग्राफ टेस्ट की मदद ली जा रही है। इससे CBI टीम को स्पष्ट हो जाएगा कि घटना के सबूतों से किसी भी प्रकार से कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई थी। सीबीआई हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।