महाकुंभ 2025: भगदड़ के बाद प्रशासन सख्त, रेलवे स्टेशन बंद, भदोही सीमा पर रोके गए श्रद्धालु, अब…

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) स्नान के लिए उमड़ रही भारी भीड़ और रात को मची भगदड़ (Stampede) की घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

भीड़ को नियंत्रित रखना और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दारागंज रेलवे स्टेशन (Daraganj Railway Station) और नए बने संगम जंक्शन (Sangam Junction) को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

प्रशासन के अनुसार, मौनी अमावस्या पर ‘अमृत स्नान’ के लिए करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस कारण सेड़विहानिक नियंत्रण के तहत 28 जनवरी से 5 फरवरी तक ये स्टेशन बंद रहेंगे।

इस दौरान मुख्य द्वार पर CRPF के जवानों की तैनाती की गई है और स्टेशन पर नोटिस चिपका दिया गया है।

मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी रूका 

इधर स्टेशन बंद होने के कारण श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रयागराज की ओर जाने वाले हर मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वहीं, चंदौली समेत अन्य रेलवे स्टेशनों से मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करनी पड़ रही है।

भदोही सीमा पर रोके गए श्रद्धालु

प्रयागराज के पड़ोसी जिले भदोही में भी प्रशासन अलर्ट है। जिले की सीमा पर भारी वाहनों और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे 19 पर जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई है।

प्रशासन ने लगभग पांच हजार वाहनों को रोक दिया है।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने पांच होल्डिंग एरिया बनाए हैं, जहां ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है।

SP अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाएगा।

अमृत स्नान के दिन रेलवे स्टेशन बंद करने का निर्णय

महाकुंभ में भीड़ नियंत्रण को लेकर लखनऊ-रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर भी पुलिस हाई अलर्ट पर है। प्रशासन ने कहा है कि शाही स्नान और अमृत स्नान के दिन रेलवे स्टेशनों को बंद करने का निर्णय पहले से तय था।

प्रशासन ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा के दौरान सतर्क रहने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।

Share This Article