राष्ट्रपति ने मोदी मंत्रिमंडल के 12 मंत्रियों के इस्तीफे किये मंजूर

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने बुधवार को प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्रिपरिषद के 12 सदस्यों के इस्तीफे तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिये हैं।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने डी.वी. सदानंद गौड़ा, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, संतोष कुमार गंगवार, बाबुल सुप्रियो, संजय शामराव धोत्रे, रतन लाल कटारिया, प्रताप चंद्र सारंगी और देबाश्री चौधरी के इस्तीफे स्वीकार कर लिये हैं।

मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से ठीक पहले आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार समेत केंद्र सरकार के 12 मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

माना जा रहा है कि अपने-अपने मंत्रालय में अपेक्षित परिणाम न आने के कारण इन मंत्रियों को पद से इस्तीफा देना पड़ा है।

Share This Article