President Draupadi Murmu nominated Narendra Modi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 7 जून शुक्रवार को NDA गठबंधन के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया।
नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की शाम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति Draupadi Murmu से मुलाकात की। इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू ने मोदी को मनोनयन पत्र सौंपा। साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी को दही-चीनी खिलाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी 9 जून यानी रविवार की शाम 6 बजे तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
9 जून का दिन शपथग्रहण के लिए उचित
राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ने उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत किया है।
मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रपति ने मुझे मनोनीत प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और उन्होंने मुझे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है।’
मोदी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को बताया कि 9 जून का दिन शपथग्रहण के लिए उचित रहेगा।’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन रविवार को शपथग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) का विवरण तैयार करेगा और तब तक वह मंत्रिपरिषद की सूची राष्ट्रपति को सौंप देंगे।